आदरणीय प्रधानमन्त्री जी,

आज ही सत्ता के गलियारों से उडती हुई ये खबर आयी है कि आपकी सरकार दबाव में ही सही, एक अदद लोकपाल नियुक्त करने को राजी हो गयी है.इसके लिए आपको बधाइयाँ. देश की जनता ने अब तक डाकपाल, राजपाल जैसे ही पद देखें हैं, आपकी कृपा से अब वह लोकपाल भी देख लेगी, आखिर जिस लोकपाल को लेकर सड़क से संसद तक इतना हो-हल्ला मचा हुआ है. जिस लोकपाल के मुद्दे ने सिब्बल टाईप अति बुद्धिजीवी नेताओं की बोलती बंद कर दी. और जिस लोकपाल ने केजरीवाल, कुमार विश्वास जैसे अनजान चेहरों को भी मीडिया में चमकाकर उन्हें हीरो बना दिया… वह लोकपाल क्या बला होता है, यह अब देश की जनता देख पाएगी. इसके लिए बारम्बार आपको साधुवाद.
श्रीमानजी,  इस पद के लिए आपको एक अदद आदमी की जरूरत तो पड़ेगी ही…तो मैं अपने आपको इस पद के लिए आपके समक्ष प्रस्तुत करता हूँ, आशा है आप मेरे आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे. महोदय मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि आपके काबिना मन्त्रीगण जैसा लोकपाल चाहते हैं और केजरीवाल एंड पार्टी जैसा लोकपाल नहीं चाहती हैं, मैं वैसा ही लोकपाल बनकर दिखाऊंगा. एकदम सरकार का आज्ञाकारी….. सरकार का भरोसेमंद, सरकार का विश्वसनीय…लोगों को ऐसा प्रतीत होगा कि मैं किसी सरकार के अधीन नहीं हूँ, लेकिन वास्तव में मैं आप और आपकी सरकार के अधीन ही रहूँगा. विपक्ष वाले चाहे कितनी ही हाय-तौबा मचाये, लेकिन मैं वही फैसले लूँगा जो आप लोग चाहेंगे. सीबीआई और पीएमओ के तो मैं नजदीक ही नहीं आऊँगा.आपके मंत्रियों की अपेक्षा के अनुसार मैं लोकपाल को “जोकपाल” बनाकर ही दम लूँगा.वैसे मेरा प्रोफाइल इतना भारी-भरकम नहीं है, जो किसी को आकर्षित कर सके. क्योंकि न तो मैं किसी पूर्व मंत्री या अधिकारी का बेटा हूँ, न मेरे ऊपर किसी भी जांच एजेंसी की जांच चल रही है. न स्विस बैंक में मेरा या मेरे पिताजी का कोई खाता है. और तो और मैं ट्विट्टर या फेसबुक जैसी प्रभावशाली साइटों पर भी उपलब्ध नही हूँ. लेकिन आप चिंता न करें एक बार लोकपाल बनाइये तो सही, मैं चुटकियों में ऊपरलिखित अधिकाँश अति आवश्यक सरकारी गुणों को आत्मसात कर लूँगा. हे प्रधानमन्त्री जी, मेरा यकीन कीजिये मेरे जैसा लोकपाल आपको ढूंढे से नहीं मिलेगा. वैसे भी मैं पिछले लम्बे समय से बेरोजगार हूँ. कुछ पत्र-पत्रिकाओं में कलम घिसकर अपनी आजीविका चला रहा हूँ. अब कलम घसीटू की कमाई क्या होती है…ये आप जानते ही हैं.यदि आपने मुझे यह पद दे दिया तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा. शायद इस देश का मैं पहला बन्दा हूँगा, जो लोकपाल पद के लिए डायरेक्ट आवेदन कर रहा है. इसलिए मेरे आवेदन पर गौर जरूर कीजियेगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *